झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई जूनियर हाई स्कूल में ज्ञानोत्सव / विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महारानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल के अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में किया गया।
अतिथियों ने ज्ञानोत्सव /विज्ञान प्रदर्शनी कि अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के आधुनिक माॅडल के साथ धार्मिक, सामाजिक, ऐतिहासिक धरोहारों को विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित करते हुये अपनी जिज्ञासापूर्ण ज्ञानवर्धक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें छात्र छात्राओं के साथ उनके शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी बधाई के पात्र हैं। आगंतुको का स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमती माला मेहरोत्रा व मीनू षर्मा ने किया ।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के प्रबंधक कृष्ण कान्त गुप्ता, उप प्रबंधक धर्मेन्द्र कुशवाहा, आडिटर सिद्धार्थ अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संतोष गुप्ता, अशोक गुप्ता ,जगदीष कौशल, विक्रांत सेठ समेत विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। ज्ञानोत्सव प्रदर्शनी का अभिभावकों व अन्य लोगों ने अवलोकन करके इसे पाठय सहगामी क्रिया का अच्छा कदम बताया।














