सहकारी समितियां पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जुम्मेदारी ले : राम लखन भार्गव

झांसी। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा है कि पौधारोपण पुनीत कार्य है। यह सिर्फ पौधे लगाने और सींचने का काम नहीं है, बल्कि जीवन को सींचने का काम है। पेड़ हैं तो हम जीवित हैं। सहकार भारती द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपद में सहकारी समिति परिसर में पौधारोपण का किया जा रहा है। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री ने जनपद के पदाधिकारियों के साथ राजापुर बहुउद्देशीय सहकारी समिति परिसर में पौधारोपण कर रहे थे।

उन्होंने आज अमरूद शीशम आंवला बेल पत्र के पौधे रोपे गये। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संरक्षक राम लखन भार्गव ने कहा सहकारी समितियों के प्रत्येक सदस्य पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जुम्मेदारी ले सहकार भारती श्रम सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ब्रजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सहकार भारती के सभी सदस्य पौधारोपण कर उनकी रक्षा करें। इस अवसर पर सहकार भारती झांसी विभाग के सह संयोजक प्रवीण भार्गव , महानगर अध्यक्ष सतीश राय जिला मंत्री पंकज राय साधन सहकारी समिति के सचिव राम मनोहर यादव , सुमित पप्पू,रवि,उमेश सहित भारती के पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।