प्रयागराज। बिहार चुनाव के मद्देनजर 03 नवंबर को प्रयागराज आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार तिवारी व डिक्टेटिव विंग प्रयागराज कांस्टेबल रोहित एवं राजेश यु वर्मा थाना जीआरपी प्रयागराज मय पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज के प्लेट फार्म नम्बर 04 पर एफओबी 1 से करीब 50 कदम से दो शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों के विरुद्ध थाना जीआरपी प्रयागराज पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। पकडे गए आरोपियों के नाम मनीष कुमार महतो निवासी रामपुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर बिहार व शुभम कुमार महतो निवासी बारोमिता बरौनी थाना फुलवरिया जिला बेगुसराय बिहार हैं।
अभियुक्त मनीष कुमार महतो के कब्जे से एक अदद झोला जिसमे 96 पाउच Officers Choice ORIGINAL WHISKY प्रत्येक 180 ML. बरामद हुआ तथा अभियुक्त शुभम कुमार महत्तो के कब्जे से झोले में रखे 48 पाउच Officers Choice ORIGINAL WHISK प्रत्येक 180 ML. तथा पीठ पर लिये काले रंग के बैग से 96 पाउच Officers Choice ORIGINAL WHISKY प्रत्येक 180 M (कुल 240 अदद) बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमती लगभग 70000 (सत्तर हजार रूपये) आकी गई है।
		











