झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में ‘‘एक वृक्ष माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत फलदार एवं छायादार पौधा रोपण जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, पुरातन छात्र समिति के महामंत्री एड. विवेक कुमार बाजपेई तथा प्राचार्य प्रो. एस.के. राय के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 पौधों का रोपण हुआ जिसमें सहजन, आंवला, आम एवं सागौन आदि प्रमुख वृक्ष थे।

मुख्य अतिथि ने वृक्षों को सुरक्षित करने हेतु सभी को संकल्पवद्ध किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द परमार, चन्द्रभान राय, भूपेन्द्र आर्य, एड. बी.एल. भास्कर, संजीव अग्रवाल, हरीश लाला, संतराम चौधरी, अमित पचौरी, नितिन बाजपेई, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुदर्शन शिवहरे, डॉ. मनमोहन मनु, नन्दकिशोर भिलवारे, नीलू साहू, अनुराधा सिंह, रितु हंस, श्रद्धा यादव, अनिल रिछारिया आदि उपस्थित रहे। प्रो. एल.सी. साहू ने संचालन तथा प्रो. जितेंद्र कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया।