त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 के तहत समस्त लाइसेंसधारी शस्त्र जमा कराना सुनिश्चित करें

झांसी। विकास भवन सभागार में जिला मजिस्ट्रेट आन्द्रा वामसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में शस्त्र जमा कराए जाने के संबंध में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सिक्योरिटी ग्रुप, एटीएम, कैश वैन, बैंक एवं वित्ती संस्थान, पेट्रोल पंप के मालिक व गार्ड, नगर निगम एवं राष्ट्रीय इमारत किला, टोल प्लाजा में लगे सुरक्षा गार्ड, सर्राफा व्यापारियों, अपराध पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी शस्त्र अनुज्ञापियों को शस्त्र थाना व शस्त्र की दुकानों में जमा करना अनिवार्य होगा। जमा ना करने वाले लाइसेंसधारियों को नोटिस देकर शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छूट प्राप्त श्रेणी के अनुज्ञायियों को संबंधित थाना में प्रार्थना पत्र देकर शास्त्र एवं कारतूसओं का भौतिक सत्यापन कराना होगा।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी, शस्त्र लिपिक, पेट्रोल पंप व्यवसाई, सराफा व्यापारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक आदि ने भाग लिया।