बाबू जी के निधन से हिन्दी पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति”

झांसी। झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों की शोक सभा में झांसी दैनिक जागरण के संस्थापक श्री राजेन्द्र गुप्त बाबू जी के 96 वर्ष की आयु में निधन हो जाने पर सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पूर्व नन्दन पुरा श्मशान घाट पहुंच कर पत्रकारों ने बाबू जी के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने बाबू जी के निधन को हिन्दी पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति निरूपित करते हुए बताया कि पत्रकार जगत में दिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने दैनिक जागरण झांसी में बाबू जी के सानिध्य में लम्बे समय तक किए काम की यादों को ताज़ा करते हुए बताया कि समय के पंक्चुअल बाबू जी के नेतृत्व में दैनिक जागरण झांसी ने उन ऊंचाइयों को छू लिया जहां पहुंचना सपना लगता है। रवि शर्मा, मुकेश त्रिपाठी नेे बताया कि हिन्दी पत्रकारिता में बाबू जी की पकड़ अनूठी थी। झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि दैनिक जागरण झांसी अखबार के माध्यम से गुप्त जी द्वारा अपनी लेखनी से समाज को एक धारा में जोड़ने का काम किया। पत्रकारों ने बाबू जी के पत्रकारिता में दिए गए योगदान की सराहना की। इस दौरान पत्रकार विष्णु दुबे, जावेद, रानू साहू, इमरान खान, रवि साहू, भरत कुलश्रेष्ठ, मोहम्मद इरशाद, रोहित झा, असद खान, सुल्तान आब्दी, नजमा आब्दी, शिखा नामदेव, महेश पटेरिया, पंकज भारती, मनीष अली, अरबाज दानिश, राहुल कोष्ठा, मोहम्मद आफरीन, इदरीश खान, कमलेश बिहारी पांडे, नीरज साहू, कुंदन सोलंकी, आयुष साहू, नीरज साहू, पंकज रावत, दीप चन्द्र चोबे, मनोज दुबे, आशीष दुबे, अख्तर खान, विजय कुशवाह, प्रभात साहनी, राजीव सक्सेना, बृजेश साहू, दीपक चौहान, सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। सभा में दो मिनट का मौन धारण कर श्री गुप्त जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।