जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ की जनरल मीटिंग अध्यक्ष पं. चन्द्रशेखर शुक्ला एवं सचिव के0पी0 श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने सुझाव दिये। सर्व सहमति से बैठक में पास प्रस्ताव के तहत अधिवक्ता के व्यक्तिगत मामले में कोई अधिवक्ता द्वारा वकालतनामा नहीं लगाने, 14 फरवरी बुधवार को एम०ए०सी०टी० न्यायालय कचहरी परिसर में स्थानान्तरित नहीं किए जाने के विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा न्यायालय परिसर में वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था, बार भवन निर्माण हेतु जिन अधिवक्ताओं के बस्ते हटाये गये है उनके अस्थायी बैठने की शीघ्र व्यवस्था जिला अधिवक्ता संघ द्वारा कराये जाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चन्द्र पाठक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष राय, कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव (प्रशासन) उमेश प्रजापति, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) अभिषेक निगम, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) सुनीता केशरी (एड.), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर त्रिपाठी, संतोष कुमार सैनी, दीपक साहू, अरविन्द कुमार सक्सेना, रामजी शांडिल्य, सुनील कुमार पटेल, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य फहीम अहमद चौहान, विजय सिंह साहू, प्रशान्त नारायन झा , नन्द किशोर उर्फ नन्दू .नीरज कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह, अनिल अग्रवाल, अरूण दीक्षित. याकूब अहमद मंसूरी. शशि भूषण कनकने.
सुनील शुक्ला. संतोष दोहरे. राजीव गुप्ता, रवीन्द्र, राजीव निगम आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन के०पी० श्रीवास्तव एड सचिव / महामंत्री ने किया।