झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ वार्ड नं 24 भगवंतपुरा दिगारा बाईपास पर कुशवाहा ढाबा के पास स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर विगत कईं वर्षों से रह रहें करीब 25 परिवार के लोगों विधुत संयोजन दिये जाने की मांग को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि विधुत विभाग की अनदेखी के कारण अनेक परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। जबकि 25 परिवारों ने कनेक्शन के लिये ऑनलाइन आवेदन भी किया है लेकिन उन्हें कनेक्शन नही दिये जा रहे है।इसी तरह विभाग की एक और करतूत उजागर हुई है जिसमे कांशीराम कालोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने विधुत चोरी की शिकायत की थी ।विभाग द्वारा उलटे उन्हीं के विरुद्ध ही बिजली चोरी का मामला दर्ज करा दिया। जिसकी जांच के बाद खुद विभाग ने चोरी न करने की बात स्वीकारी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यदि विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही किया और प्रधान मंत्री आवास में रहने वाले लोगों की शीघ्र कनेक्शन नही दिया गया तो वृहद आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान मुकेश अग्रवाल, विजय नारायण तिवारी,हरिओम श्रीवास, जगमोहन मिश्रा, मजहर अली, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, मेवालाल भंडारिया ,प्रताप रायकवार , धनसिंह पांचाल, प्रेम नारायण रायकवार , सन्तोष परिहार, असफाक , अरविंद कुमार,विनोद कुमार, मुलयाम सिंह, शिवनारायण आदि मौजूद रहे।