झांसी। रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी द्वारा वर्षांत पुरस्कार वितरण और धन्यवाद समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम थी “अपने-अपने राम”, जिसमें रामायण क्विज़ का आयोजन किया गया। यह ज्ञानवर्धक क्विज़ प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और रोटेरियन श्री अरुणेंद्र सोनी द्वारा होस्ट किया गया, जिसमें क्लब सदस्यों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर ऑफ सेरेमनी रोटेरियन मनीष नेवलकर द्वारा की गई। तत्पश्चात, क्लब के अध्यक्ष डॉ. मयंक बंसल ने अपने भावुक और प्रेरणादायक धन्यवाद भाषण में सभी सदस्यों के सहयोग और स्नेह के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की क्वायर टीम द्वारा “राम सिया राम” की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।

बोर्ड मेंबर्स, प्रोजेक्ट हेड्स व क्वायर ग्रुप को उनकी सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए रामायण पुस्तक व होली तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। समापन पुनीत अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम मैं राहुल रिछारिया,जयंत मनी जैन,डॉ कामद दीक्षित, डॉ अजय गुप्ता , सुशील परेछा, रोहित अग्रवाल, विभोर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।