= इस्कान मंदिर में भव्यता से हुआ राधाष्टमी महोत्सव 

झांसी। इस्कान मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव भव्यता से आयोजित हुआ। वेद मंत्रों के साथ श्री कृष्ण व राधा जी का अभिषेक, श्रृंगार कर महाभिषेक किया गया। संकीर्तन उपरांत विशाल भंडारा हुआ।

श्री राधा जी के प्राकटय दिवस पर सुबह मंगला आरती हुई।अभिषेक व श्रृंगार किया गया। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु ने राधा के प्राकटय की कथा सुनाई। छप्पन भोग पश्चात जन्मोत्सव की भव्य महाआरती की गयी। श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन किया बधाई गीत गाए। इसके पश्चात विशाल भंडारा हुआ। मंदिर में देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास, उपाध्यक्ष व्रज जन रंजन दास, प्रिय गोविन्द दास, दामोदर बंधु दास एवं सुंदर मोहन दास, मंदिर के प्रमुख सहयोगी भक्तगण पीयूष रावत, सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल, अशोक सेठ, अजय अग्रवाल, अन्योर दास, रमेश राय, मनीष नीखरा, आई.के. पांडे, रचित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अभय जैन, करमवीर, दीपक सोनी, प्रफुल्ल सिंघल, परम आश्रय दास, जितेन्द्र राठौर, सौरभ अग्रवाल, उमेश लिटोरिया, वैभव अग्रवाल, अंकित राय, अंकुश त्रिपाठी, निमेष खन्ना, नीरज अग्रवाल, रूपक कनोडिया, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे हैं। पीयूष रावत ने आभार व्यक्त किया।