शिकायतों के बावजूद Iow रेलवे व स्टेशन प्रबंधक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं, अपराधी सक्रिय 

झांसी। उमरे के दतिया स्टेशन मालगोदम की बाउंड्री तोड़ कर दबंगों द्वारा प्लाटिंग कर विशाल गेट का निर्माण किया जा रहा है। इस अनधिकृत गेट निर्माण में सम्बंधित Iow रेलवे व स्टेशन प्रबंधक की मिली भगत चर्चा में है। इसका प्रमाण है कि Iow व स्टेशन प्रबंधक को कई बार अवगत कराया गया है परंतु आज़ तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते गेट का निर्माण लगातार जारी है।

लोगों का कहना है कि स्टेशन प्रबंधक रेलवे स्टेशन का में प्रभारी होता है लेकिन उनके कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालत यह है की रेलवे परिसर में जो बाउंड्री तोड़ी गई है उसे अपराधियों की घुसपैठ की संख्या बढ़ गई है। इस स्थिति के चलते आरपीएफ परेशान है। अपराधी प्लेटफार्म से चोरी करके इस गेट से भाग जाते हैं जिससे अपराध रोकने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक से अपेक्षा है कि उक्त प्रकरण की जांच पड़ताल करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व दबंगों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई बाउंड्री को अवलंब बनवाया जाए जिससे माल गोदाम की रेल सम्पत्ति तथा प्लेटफार्म को अपराधियों से बचाया जा सके।