झांसी । एनसीआरईएस झांसी मण्डल की शाखा नं. 4 (लाइन शाखा) का गठन तदर्थ रूप से किया गया है। इसमें शाखा कार्यकारी अध्यक्ष अजय दुबे, उपाध्यक्ष महेश शाक्या, सचिव के. एस. शुक्ला, सहा. शाखा सचिव राम शंकर व राजेन्द्र कुमार मनोनीत किए गए हैं।