Oplus_16908288

नौगांव से निकली राजघाट नहर किनारे चप्पल मिली

झांसी । थाना प्रेमनगर अंतर्गत बिजौली क्षेत्र के नौगांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला घर से पानी भरने के लिए निकली तो वापस नहीं लौटी। कई घंटे तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो बिजौली चौकी पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि महिला द्वारा पहनी गई चप्पल गांव से निकली राजघाट नहर किनारे पड़ी है तो पुलिस के साथ मिलकर परिजनों ने नहर को खंगाला लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत नौगांव में रहने वाले सुनील अहिरवार ने बिजौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी दीपा शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे घर से पानी भरने के लिए मुहल्ले में लगे हैंडपंप पर गई हुई थी पर काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास में तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा। मामले की सूचना मिलने पर बिजौली पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी की तो पता चला कि महिला की चप्पल नहर किनारे पड़ी है । इस पर किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों में हड़कंप मच गया।

पुलिस व परिजनों ने नहर के किनारे किनारे काफी दूर तक तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। लापता महिला के पति सुनील ने बताया कि उसके दो बेटे हैं जिसमें बड़ा पुत्र 16 साल एवं छोटा पुत्र 13 साल का है।

हाइवे से लेकर टोल प्लाजा के कैमरे देखें 
लापता महिला की तलाश में परिजनों ने हाइवे पर स्थित होटलों से लेकर बबीना टोल प्लाजा के कैमरों के फुटेज चैक किये लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। उक्त मामले में बिजौली पुलिस जांच कर रही है।