प्रयागराज शूटआउट में बड़ी कार्यवाही, झांसी में अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर

झांसीप्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है। झांसी में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद और शूटर गुलाम को ढेर कर दिया है। पुलिस को उनके पास अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस ने फरार चल रहे असद पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। लगभग 20 मिनट चली इस सनसनीखेज मुठभेड़ में एसटीएफ ने 42 राउंड गोलियां चलाईं जबकि बदमाशों की ओर से 7 राउंड गोलियां चलाईं गई। 
वर्ष 2005 में विधायक राजू पाल की हत्या की घटना के महत्वपूर्ण साक्षी कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल पुत्र स्व0 भुल्लर पाल, निवासी सुलेमसराय बाजार, थाना धूमनगंज, प्रयागराज तथा उनके 02 सुरक्षाकर्मी आरक्षी राघवेन्द्र सिंह व आरक्षी संदीप निषाद की अत्यंत दुःस्साहसिक तरीके से फायरिंग व बम विस्फोट कर जघन्य हत्या की घटना कर दी गई थी। इसके सम्बन्ध में वाँछित रू0 5,00,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी मोहम्मद असद खान व रू0 5,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी एवं शूटर मो0 गुलाम एक साहसिक मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव जनपद झांसी पर अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है।

दरअसल, नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज व विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, उ0प्र0, लखनऊ अपनी-अपनी टीमों के साथ 13 अप्रैल कोे उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित अभियुक्त व शूटर असद व गुलाम के जनपद झांसी में होने की सूचना मिली। इस पर अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त असद अपने साथी अभियुक्त गुलाम के साथ बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से मोठ से झांसी की तरफ जा रहा है। इस पर दोनों टीमों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत पारीछा बांध के पास दोनों तरफ से उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों शूटरों की घेराबंदी की गई। दोनों शूटर पारीछा बांध से कच्चे रोड पूरब की तरफ भागे जिनका पीछा कर करीब 1 किलोमीटर आगे बबूल के पेड़ व झाड़ियों के पास घेर लिया गया। पुलिस टीम से अपने को घिरता देख दोनों शूटरों द्वारा पिस्टल से पुलिस टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। एस0टी0एफ0 द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गई जिसमें दोनों शूटर गुलाम व असद घायल होकर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह घटनाक्रम दोपहर 12.45 बजे घटित हुआ।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के शव को मेडिकल कॉलेज भेजा जहां परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कानूनी कागज़ी कार्रवाई के बाद दोनों शवको पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां देर रात्रि तीन डाक्टर्स के पैनल का गठन कर पोस्टमार्टम कराया गया। रात लगभग 1.30 बजे दोनों शव का पोस्टमार्टम शुरू किया गया और सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई गई। प्रशासन को जानकारी मिली कि असद के परिजन उसके शव को लेने आ रहे हैं, लेकिन देर रात तक वे झांसी नहीं पहुंच सके थे। 

मृतक अभियुक्तों का विवरणः-
1- मोहम्मद असद खान पुत्र अतीक अहमद निवासी 95 सी/5 चकिया, थाना खुल्दाबाद प्रयागराज हालपता 295/205जी/1 कसारी मसारी थाना धूमनगंज प्रयागराज।
2- मो0 गुलाम पुत्र मकसूदन उर्फ मसूदुल हसन निवासी 10ए/7ए रसूलाबाद/मेंहदौरी, थाना शिवकुटी, कमिश्नरेट प्रयागराज।
बरामदगीः-
01 पिस्टल विदेशी पी-88 वाल्थर , 01 रिवाल्वर विदेशी द ब्रिटिश बुलडाग 455 बोर, 01 देशी पिस्टल 32 बोर, 05 अदद पिस्टल की मैगजीन से प्राप्त जिन्दा कारतूस (7.65एमएम), 02 अदद पिस्टल की नाल में लगा कारतूस (7.65एमएम), 05 अदद खोखा कारतूस (7.65एमएम), 01 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर व बिना चेचिस नम्बर की, 01 अदद काले रंग की टोपी, 10 अदद जिन्दा कारतूस (7.65एमएम), 01 अदद खोखा कारतूस (09एमएम)।

मृतक अभियुक्त मो0 असद का इतिहास – अतीक अहमद का पुत्र है असद। असद के पिता अतीक अहमद 04 बार इलाहाबाद शहर पश्चिमी प्रयागराज से विधायक तथा एक बार फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए, जो भू-माफिया आईएस गैंग 227 के गैंग लीडर है जिनका एच0एस0 नं0 39ए है, जिनके विरूद्ध 100 से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा वर्तमान में साबरमती जेल गुजरात में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है। असद के चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी शहर पश्चिमी से विधायक रह चुके हैं तथा उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जिनके विरूद्ध करीब 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। आपराधिक पृष्ठभूमि में पले-बढे़ मो0 असद द्वारा अपने पिता व चाचा के नक्शे कदम पर प्रयागराज में दहशद कायम रखना चाहता था तथा अपने विश्वसनीय लोगों को इकट्ठा करना प्रारम्भ किया।

जरायम की दुनिया में प्रवेश – असद का नाम 24 फरवरी 23 को अपने अन्य साथियों के साथ दिन-दहाड़े विधायक राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह उमेष पाल व उनके दो गनर पुलिस कर्मियांे की हत्या कर प्रयागराज में सनसनी फैलाकर प्रकाश में आया, जो वर्तमान में फरार चल रहा था, जिस पर उ0प्र0 शासन द्वारा रूपये 05 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया है।
मृतक मो0 गुलाम आपराधिक इतिहास– मृतक मो0 गुलाम रसूलाबाद/मेंहदौरी थाना शिवकुटी, प्रयागराज का मूल निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। मो0 गुलाम प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा के उपरान्त उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रहण किया तथा कई छात्र नेताओं के सम्पर्क में रहा। वर्ष 2017 में छात्र संघ चुनाव में उदय यादव को चुनाव लड़ाने में गुलाम की विशेष भूमिका रही। मो0 गुलाम छात्र जीवन में रहकर दबंगई करता रहा तथा धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया और अतीक अहमद के सम्पर्क में आकर अपने अन्य कई सहयोगियों के साथ शाइस्ता के सम्भावित विधान सभा चुनाव लड़ने के दृष्टिगत अली व अतीक के अन्य गुर्गो के साथ मेरठ में जाकर प्रचार प्रसार करने लगा तथा अली का अत्यन्त करीबी हो गया। मो0 गुलाम का अतीक परिवार के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध था।

आपराधिक इतिहास-
1 238/13 302 भादवि सिविल लाइन प्रयागराज
2 243/13 3/25 आम्र्स एक्ट सिविल लाइन प्रयागराज
3 545/13 2/3 गैंगस्टर एक्ट सिविल लाइन प्रयागराज
4 214/18 506/507 भादवि शिवकुटी प्रयागराज
5 125/22 147/307/323/34/504/506 भादवि जार्जटाउन प्रयागराज
6 10/12 143/341/188/353 भादवि शिवकुटी प्रयागराज
7 200/12 110जी सीआरपीसी शिवकुटी प्रयागराज
8 114/23 147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि व 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट धूमनगंज प्रयागराज

योगी का आभार जताया असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने पर उमेशपाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने हमारा बहुत सहयोग किया।