झांसी। झांसी शहर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी के बाद भी बैखोफ बदमाशों ने शनिवार देर रात सिक्योरिटी गार्ड नैनागढ़ निवासी राम मिलन को रोक कर हमला कर दिया और उसकी लाइसेंसी राइफल लूटकर रफूचक्कर हो गए।

राम मिलन पुत्र लालाराम निवासी नैनागढ़ के मुताबिक वह बिजौली स्थित फैक्ट्ररी में सिक्योरिटी गार्ड है। वह शनिवार देर रात ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था। इसी दौरान बल्लमपुर रास्ते में पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उसको रोक लिया और हमला कर उसकी लाइसेंसी राइफल लूटी व धमकी देते हुए भाग गए।

सिक्योरिटी गार्ड ने थाना पुलिस को फोन किया लेकिन काफी देर तक प्रेमनगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।घटनास्थल पर वह काफी देर तक वह बदहवास हालत में खड़ा रहा। करीब एक घंटे के बाद मौके पर सीओ सिटी, सीओ सदर समेत अन्य पुलिस अफसर पहुंचे। इसके बावजूद पुलिस अभी तक मामले को दबाने में जुटी हुई है। सिक्योरिटी गार्ड ने थाने में तहरीर दी लेकिन, उसका मुकदमा खबर लिखे जाने तक दर्ज नहीं हुआ है।