झांसी। नगर के युवा वेटलिफ्टर रिषभ यादव ने ’खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’ में रजत पदक जीतकर झाॅसी का गौरवान्वित किया है। उक्त प्रतियेागिता में रिषभ ने क्लीन एण्ड जर्क और स्नेच इवेन्ट में रजत पदक जीता।
इंदौर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झांसी शहर के ऋषभ यादव ने 89 किलोग्राम भार वर्ग में 262 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता।पहूज नदी खोडन निवासी ऋषभ के पिता देवी सिंह यादव पूर्व पहलवान रह चुके हैं और पेशे से किसान हैं। ऋषभ की शुरुआती ट्रेनिंग ध्यानचंद स्टेडियम में अंकुर राणा(NIS) प्रशिक्षक ने कराई,और उन्हें वेटलिफ्टिंग के गुर सिखाए तथा कब क्या डाइट लेनी है इसकी जानकारी भी उन्होंने ऋषभ को दी।

उनके इस शानदार प्रदर्शन पर प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव संजीव अग्निहोत्री, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव,उपक्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ,विकास वेंदया सहित झांसी के कई खेल संगठनों व खिलाड़ियों ने प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।