झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिया में खेत में मटर तोड़ते समय अचानक खेत की फेंसिंग से करण्ट लगने से एक महिला की मौत हो गई। खेत में बिजली तार में कट होने की वजह से खेत की फेंसिंग में करंट दौड़ रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिया निवासी परशुराम कुशवाहा की पत्नी बबली (39) शुक्रवार को गांव की ही 4-5 महिलाओं के साथ खेत पर मटर तोड़ने गई थी। वहां बिजली तार में कट होने की वजह से फेंसिंग में करंट आ रहा था। मटर तोड़ते हुए बबली फेंसिंग के पास पहुंची तो हाथ लगाते ही करंट लग गया। झटका लगने पर बबली की चीख निकल गई। तब साथ काम करने वाली महिलाएं दौड़ी और तौलिया से किसी तरह बबली को फेंसिंग से दूर किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज लाए तो डॉक्टरों ने बबली को मृत घोषित कर दिया।
मृतका का पति परशुराम कानपुर में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह घर पहुंच गया। बबली के दो बेटी 20 साल की अंजली और 15 साल की नैंसी है। जबकि एक बेटा 18 साल का सन्नी है। तीनों बच्चे अभी अविवाहित हैं। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।