Oplus_131072

झांसी। महोबा – झांसी रेल लाइन पर दौड़ती खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से एक अधेड़ ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव के पास छलांग लगा दी और उसका पुत्र व यात्री शोर मचाते रह गए।

महोबा जिले के ग्राम अकौना निवासी विश्वनाथ कुशवाहा ने बताया कि उसके 60 वर्षीय पिता छोटेलाल कुशवाहा मानसिक रोगी थे। वह शुक्रवार को पिता को इलाज के लिए खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से कुलपहाड़ से ग्वालियर ले जा रहा था। ट्रेन जब ओरछा से झांसी की ओर बढ़ रही थी तभी पिता छोटेलाल ने सबसे नजर बचाकर ट्रेन के गेट की ओर दौड़ लगा दी। इससे पहले कि वह उन्हें रोकते छोटेलाल चलती ट्रेन से बाहर कूद गए। यह देख यात्रियों ने शोर मचाया और चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी।

इसकी सूचना चाबीमैन महेंद्र कुमार ने आरपीएफ समेत सदर बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पुत्र से जानकारी कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।