झांसी। थाना प्रेमनगर अंतर्गत बिजौली क्षेत्र में किराना की एक दुकान में आधी रात के बाद अचानक आग लगने से लाखों का माल जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू।
थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में आधी रात के बाद राहगीरों ने जब किराना की एक दुकान से आग की लपटें निकलते देखी तो शोर मचा दिया जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों के साथ साथ दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गया और आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु लेकिन आग इतनी बिकराल थी कि लोगों द्वारा लाख प्रयास के बाद भी आग बुझाना मुश्किल हो रहा था। इसी बीच घटना की सूचना पाकर बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी ,एस आई वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता देखकर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया।
फायर ब्रिगेड के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, किंतु तब तक दुकान में रखा लाखों का माल जल कर भस्म हो गया। इसी बीच सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी और प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा भी मौके पर पहुंच गयीं। पुलिस ने अपनी प्रारम्भिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगना बताया।
दरअसल, बिजौली के शंकर जी के मंदिर के पास सुरेन्द्र सिंह राजपूत की दुकानें बनीं हुई हैं जिसे किराए पर दिया गया है जिसमें बिजौली निवासी गिरबर पाल पुत्र सीताराम अंशिका जनरल स्टोर एवं किराना स्टोर चलाता है। रोज की भांति गिरबर दुकान बंद कर गत रात्रि लगभग 10 बजे घर चला गया, लेकिन दुकान में लगी फ्रिजर को बंद करना भूल गया जिसमें रात्रि लगभग 12.15 बजे शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से आग फैल गई और देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया।
दुकान संचालक गिरबर पाल ने बताया कि वह रात्रि लगभग 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया लगभग 12 बजे लोगों के शोर मचाने के बाद घर से बाहर निकला तो उसकी दुकान में आग लगी हुई थी। दुकान संचालक के अनुसार जनरल स्टोर के साथ साथ किराना का सामान और दूध बेचता है दूध के पैकेट खराब न हों जिसके लिए दुकान में फ्रिजर लगा हुआ था जिसे रात्रि में बंद करना भूल गया। आग लगने से लगभग 4 से पांच लाख रुपए का नुक़सान होना बताया गया है।
महज़ 15 मिनट में पहुंच गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी
मंगलवार की आधी रात को बिजौली में जनरल स्टोर एवं किराना स्टोर में आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी झांसी मुख्यालय से महज़ 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई जिसके बाद तुरंत आग पर काबू पा लिया गया आग इतनी बिकराल थी कि अगर जरा सी भी देर होती तो आसपास बनी अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी लेकिन फायर सर्विस और बिजौली पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई।