ग्वालियर/झांसी। ग्वालियर से इटावा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मप्र के ग्वालियर- उप्र के इटावा के बीच पहली मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें 8 कोच होंगे। इसको लेकर उत्तर मध्य रेलवे के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने 11 अप्रैल 23 को उत्तर मध्य रेलवे के जीएम को मंगलवार को पत्र जारी कर दिया है। बता दें की लंबे समय से इस रूट पर मेमू ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी। जो अब पूरी होने जा रही है।

उत्तर मध्य रेलवे इलाहबाद मंडल ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार ये ट्रेन ग्वालियर-इटावा के बीच वाया भिंड होते हुए चलेगी। इसमें 8 कोच होंगे। फिलहाल ये ट्रेन दिन में एक ही चक्कर लगाएगी। शेड्यूल के अनुसार मेमू ट्रेन संख्या 01891 ग्वालियर से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर इटावा पहुंचेगी। बीच में बिरलानगर, भदरौली, शनिश्चरा, रेल्होरकलां, मालनपुर, नोनेरा, रायतपुरा, गोहद, सोंधा, सोनी, आसखर, इतेहार, भिंड, फूप, उदिमोड़ में ठहराव होगा। ये ट्रेन बिरलानगर, भदरौली, रेल्होरकलां, नोनेरा, रायतपुरा, सोंधा, आसखर, इतेहार, भिंड, फूप में 1-1 मिनट रुकेगी। वहीँ शनिश्चरा, गोहद, उदीमोड़ स्टेशन पर 2 मिनट और मालनपुर में 8 मिनट रुकेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01892 इटावा से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर 11 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी।

सूत्रों के अनुसार अभी भिंड से ग्वालियर तक कम ट्रेन हैं, इसलिए इटावा से ग्वालियर तक मेमू ट्रेन ट्रायल के तौर पर दो महीने चलाएंगे। सवारी बढ़ने पर नियमित हो जाएगी।