Oplus_131072

झांसी। शनिवार को जीएसटी विभाग की टीम ने झांसी शहर के 4 प्रतिष्ठानों के 7 स्थानों पर सर्वे किया । इनमें अवध फूड्स, नंदी बटर काउंटर, न्यू अवध फूड्स और कुशवाहाजी फूड्स के मालिक बिना जीएसटी बिल के ही माल बेचकर टैक्स चोरी कर रहे थे। शिकायत पर जीएसटी टीम ने एकसाथ छापेमारी की तो व्यापारियों में खलबली मच गई। यहां सर्वे कर टैक्स चोरी का आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद टैक्स और जुर्माना वसूला जाएगा।

जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को झांसी शहर में 4 प्रतिष्ठानों के 7 स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई की गई। इसमें अवध फूड्स के 4 स्थानों, न्यू अवध फूड्स, कुशवाहाजी फूड्स और नंदी बटर काउंटर के एक-एक स्थान पर छापा मारा गया। शिकायत मिल रही थी कि ये जीएसटी बिल जारी नहीं कर रहे हैं। बिना टोकन के ही सीधे माल दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि खाने की चीजों पर मात्र 5 प्रतिशत टैक्स लगता है। कई बार कहने के बावजूद टैक्स नहीं दे रहे हैं। एक काउंटर की मिनिमम सेल 50 हजार रुपए है। ये बहुत कम टैक्स दे रहे हैं। इन लोगों के बैंक खातों की जांच की जाएगी क्योंकि ज्यादा लोग क्यूआर कोड से पेमेंट करते हैं। वहीं, दुकान में जो कैश मिला है, उसके आधार पर सेल मानते हुए नियमानुसार टैक्स व जुर्माना वसूला जाएगा।