पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने किया विरोध
झांसी। इन दिनों नगर निगम द्वारा रिसाला चुंगी से लेकर मेडीकल कॉलेज कानपुर रोड पर बना हुया डिवाइडर तोड़ कर नया डिवाइडर बनाया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहाकि यह जनता के धन की बर्बादी है। उन्होनें कहाकि ठेकेदारो व अधिकारियों की मिलीभगत से करीब एक वर्ष पूर्व बनाये गये डिवाइडर को तोड़ा जा रहा है।जिसे नगर निगम खुद द्वारा बनाया गया था और वृक्षारोपण किया गया था। इस सम्बंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने नगर निगम के मुख्य अभियंता राजवीर सिंह से वार्ता की । मुख्य अभियंता ने बताया कि 15 वे वित्त आयोग के अन्तर्गत उक्त मार्ग पर दुर्घटना रोकने एवं डिवाइडर की ऊंचाई करने के लिये नव निर्माण किया जा रहा है। उन्होनें कहाकि सम्बंधित विभागों की संयुक्त टीम बनाकर जांच करायी जायेगी।
इसी तरह लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड प्रथम के अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश पर मेडीकल कॉलेज के गेट नं 1 से 3 तक बना हुआ फुटपाथ तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सड़कों के नाम पर अपने चहेते ठेकेदारो को लाभ पहुंचाने के लिये बने हुये निर्माण को मिटाकर पुन: निर्माण कराया जा रहा है। महानगर के कई इलाकों में बनी हुई सही सडकों को तोड़कर फिर बनाया जा रहा है जो कि सरकारी धन का अपव्यय है। उन्होनें कहा कि इस तरह के कार्यों के प्रति अधिकारियों की जबाबदेही तय होनी चाहिये। जनता के पैसों की बन्दरबांट बंद होनी चाहिये।