– समर्थकों ने किया गर्म जोशी से स्वागत
झांसी। कथित धर्म परिवर्तन के आरोप में दो नन व दो किशोरियों को झांसी में उत्कल एक्सप्रेस से उतारने के प्रकरण में जेल में निरुद्ध राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष, हिंदूवादी नेता अंचल अडजरिया सहित तीन को आज जमानत स्वीकृत होने पर जेल से रिहा कर दिया गया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जेल से निकलने पर उनका गर्म जोशी से स्वागत अभिनन्दन कर फूल मालाओं से लाद दिया।
गौरतलब है कि 19 मार्च को उत्कल एक्सप्रेस से राऊरकेला जा रही दो नन के साथ दो किशोरियों को देख कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता ने शिकायत की थी कि किशोरियों को धर्म परिवर्तन हेतु ले जाया जा रहा है। इस पर रेलवे पुलिस ने चारों को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार कर पूछताछ की गई थी। इस दौरान राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष, हिंदूवादी नेता अंचल अडजरिया अपने समर्थकों के साथ जीआरपी थाने पहुंच गए थे। पूछताछ में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला नहीं मिलने पर नन्स व युवतियों को छोड़ दिया गया था। बाद में इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री व कैथोलिक काउंसिल केरल ने पीएमओ व गृहमंत्रालय से शिकायत की थी और मामले की जांच एसपी जीआरपी लखनऊ ने कर रिपोर्ट सौंप दी थी। इधर, इस मामले में जीआरपी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन छेड़ने की तैयारी में हिंदूवादी नेता अंचल अडजरिया, पुरुकेश अमरया व परिषद कार्यकर्ता अजय शंकर तिवारी को जीआरपी ने 2 अप्रैल को शांति भंग की आशंका पर हिरासत में ले कर जेल भेज दिया था। इस गिरफ्तारी पर जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन ने 7 अप्रैल को जमानत नहीं होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई थी। आज नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में आरोपी अंचल अड़जरिया, पुरुकेश अमरया व अजय शंकर तिवारी को प्रस्ततुुत किया गया। जहां  तीनो की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए रिहा करने के आदेश दिए। इसके बाद तीनों को जेल ले जाया गया। इसके बाद सायं तीनों को जेल से छोड़ दिया गया। इस दौरान जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में व्यापारियों व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं, आरके दुबे लोको पायलट आदि दर्जनों समर्थकों ने अंंचल सहित तीनों को फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।