झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम दस्तक के तहत झांसी में जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई जू0 हा0 स्कूल झाँसी में रेलवे कॉलोनी तथा स्टेशन के आस-पास रहने वाली महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में जागरूक कर प्रतिमाह होने वाली समस्याओं का ध्यान रखते हुए कपड़े के स्थान पर सैनेटरी पैड का प्रयोग करने के साथ ही साथ कपडे के नुक्सान तथा सैनेटरी पैड के लाभ समझाए । महिलाओं को निशुल्क रूप से सैनेटरी पैड भी वितरित किये गये I इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन झाँसी मंडल चारू माथुर, उपाध्यक्षा शालिनी वर्मा, गुंजन निगम, सचिव विजेता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्षा मीनू सिंह, सह सचिव मोनिका गोयल तथा स्कूल इंचार्ज अंजली कंचन उपस्थित रहीं। संचालन प्रधानाचार्य शाशि सेन द्वारा किया गया।