– रेलवे परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग, इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना की धमाचौकड़ी

झांसी। एक वर्ष बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर से झांसी जिले में हालात बेकाबू होते चले जाने से जनता के साथ ही सरकारी अमला परेशान हैं। रेलवे के झांसी में परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग में कई संक्रमित होने व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मृत्यु से दहशत है वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना की धमाचौकड़ी परेशानी का सबब बनी थी कि मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर संजीव तिवारी (40) की कोरोना के कारण मौत हो गई। वे पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गये थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर, सांसद अनुराग शर्मा भी कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। इन्होंने ट्यूट कर इसकी जानकारी दी है। प्रशासनिक अमला कोरोना के कहर को कम करने के प्रयास में जुुट गया है।

कोरोना के एक्टिव केस 557

हालत यह है कि सोमवार को जिले में इस साल के सारे रिकॉर्ड टूट गए। सोमवार को झांसी में 4432 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 91 पॉजिटिव सामने आए हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11088 पहुंच गई है। एक्टिव केस भी 447 हो गए हैं। मंगलवार को जनपद में 4195 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 151 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिला प्रशासन द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 11239 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें 8536 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इनमें 31 लोग मंगलवार को उपचार के दौरान ठीक हो गये। दस लोगो को होम आइसोलेशन में मुक्त कर दिया गया। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 557 हो गए हैं। सीएफआर 1.5 तथा रिकवरी रेट घटकर 93.49 प्रतिशत हो गया है।

रेलवे परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग

झांसी रेल मंडल में कोरोना ने फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। हालत यह है कि डीओएम मूवमेंट कार्यालय में तैनात एक प्यून की मौत हो गई जबकि दूसरे प्यून व मूवमेंट इंस्पेक्टर का इलाज जारी है। सीनियर डीईई टीआरओ में तैनात स्टेनो के अलावा डिवीजनल चीफ कंट्रोलर, डिप्टी कंट्रोलर, टीएलसी संक्रमित हो गया है। इंजीनियरिंग विभाग का ड्राइंग सेक्शन भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित रहने से लगभग चार दिन बंद रहा। इसके कारण डीआरएम आफिस में दहशत है।

इंजीनियरिंग कॉलेज में बिगड़े हालात
बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में कोरोना नै दहशत फैला दी है। यहां पर शिक्षक, कर्मचारी, परिजन समेत दस कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा निजी अस्पताल के डॉक्टर भी वायरस की चपेट में आ गए। रविवार को कैंपस में पहला केस सामने आने के बाद सोमवार को दस लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो समेत, एक शिक्षक और दो बच्चे, एक अन्य शिक्षक समेत कर्मचारी व परिजन समेत 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है।

संक्रमितों में अधिकांश एल्डिको कॉलोनी, शांतिकुंज कॉलोनी, सिद्धेश्वर नगर, बाहर दतिया गेट, गनेश बाजार, ग्वालटोली, नगरा, झोकनबाग, विकास नगर, नंदनपुरा, गोंदू कंपाउंड, जुगयाना मुहल्ला, सिविल लाइन, भट्टागांव, छनियापुरा, पंत कॉलोनी, तालपुरा, नंदनपुरा, नई बस्ती, कैलाश रेजिडेंसी, सैंयर गेट, सीपी कंपाउंड, पंचवटी, मोंठ, निवाड़ी, लक्ष्मीगेट, भेल, ककरबई, बिजौली, कटरा बाजार, पिछोर, प्रेमनगर, सारंध्रा नगर, प्रेमगंज, तहसील, सुभाष नगर, कोंछाभावर, लक्ष्मणगंज, लहरगिर्द, पुरानी पसरठ, मसीहागंज, ध्यानचंद कॉलोनी, साहनी विहार, लहचूरा, बरुआसागर के अलावा मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले हैं।