महोबा संवाद सूत्र। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा ट्रेन का इंजन फेल होने के चलते छूट गई। ट्रेन का इंजन बेलाताल स्टेशन पर फेल हो गया। इसके कारण ट्रेन लगभग सवा दो घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र महोबा था वह समय पर महोबा नहीं पहुंच सके। इससे परेशान अभ्यर्थियों ने शिकायत भी की है।

इस मामले की जानकारी जैसे ही मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा को हुई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन का संचालन कराने की व्यवस्था कराई लेकिन, तब तक परीक्षा का समय निकल चुका था और अभ्यर्थियों के भविष्य पर ग्रहण लग चुका था। रेलवे की इस लापरवाही से अभ्यर्थियों में आक्रोश है।