राजकीय संग्रहालय में रानी लक्ष्मीबाई जयंती को समर्पित “आर्ट एग्ज़िबिशन”
झांसी। शुक्रवार को वीरांगना नगरी झांसी में मणिकर्णिका आर्ट गैलरी के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती (19 नवंबर) को समर्पित “सोल स्ट्रोक्स – नेशनल ग्रुप आर्ट एग्ज़िबिशन” का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया ।
आर्ट एग्ज़िबिशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, उ.प्र.) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार गौतम (उप निदेशक, राजकीय संग्रहालय), वरिष्ठ कलाकार किशन सोनी और समर्पण सेवा समिति की निदेशक अपर्णा दुबे ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा “कला समाज की संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। ऐसी राष्ट्रीय प्रदर्शनी से कलाकारों को न केवल नई पहचान मिलती है, बल्कि उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन भी मिलता है। सरकार सदैव ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।”
डॉ. मनोज कुमार गौतम ने कहा “कला हमारी सांस्कृतिक धरोहर की जीवंत अभिव्यक्ति है। इस प्रदर्शनी में युवा और वरिष्ठ कलाकारों की भागीदारी सराहनीय है और यह कला जगत में नए आयाम स्थापित करेगी।” वरिष्ठ कलाकार किशन सोनी ने कहा “ऐसे आयोजन कलाकारों को आत्मविश्वास देते हैं और नई पीढ़ी को सृजनशीलता की दिशा में प्रेरित करते हैं। झांसी में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का होना शहर के लिए गौरव का विषय है।”
प्रदर्शनी में झांसी के कलाकारों—अमर सोनी, अथर्व गुप्ता, डॉ. प्रमिला सिंह, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, इशतुति सिन्हा, कुसुम लता, माधुरी शर्मा, मनीषा सिंह, प्रवीण सिंह राजा, संध्या श्रीवास्तव, सविता साहू, सीमा तिवारी, शशिकांति, शिखा सिंघल, सुमन द्विवेदी, वंदना अग्रवाल और विदित विवेक श्रीवास्तव—ने अपनी कृतियाँ प्रस्तुत कीं।
अन्य राज्यों से आए कलाकारों में उत्तर प्रदेश से आकांक्षा (कानपुर), अल्का शर्मा (गाज़ियाबाद), पूजा श्रीवास्तव (कानपुर), अनुराधा सक्सेना (नोएडा); दिल्ली/नई दिल्ली से बिपिन यादव, ममता अरोरा, डॉ. आरती शर्मा, रितु मनचंदा, शर्मिष्ठा सेन; महाराष्ट्र से बिंदल देसाई, डॉ. अवंती बंबावले, मिनी सुबोथ, नरेन्द्र लिंदाइत, स्मिता भामरे, वेंकट आयर, हेमंत बसंतराव खंडेला; पश्चिम बंगाल से कौशिक रंजन दास, श्रेया गट्टानी, सिखा नंदन, सुमिता चक्रवर्ती, हर्षिता मिश्रा; बिहार से इशानी सिन्हा; तमिलनाडु से ई. सतीश; कर्नाटक से श्रीनिवासा मूर्ति एन.एस.; गुजरात से पायल ठाक्कर; असम से पोलाश प्रोतिम बोरुआह; ओडिशा से रिंकल अग्रवाल; मध्य प्रदेश से सपना गुप्ता; तेलंगाना से सत्तनुरुपा समद्देर; उत्तराखंड से पूनम सिंह शामिल रहे।
प्रदर्शनी का संचालन मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की निदेशक कामिनी बघेल ने कहा “यह प्रदर्शनी देशभर के कलाकारों को एक साझा मंच पर जोड़ने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य कला के माध्यम से संवेदनाओं, विचारों और रचनात्मकता को नई दिशा देना है, ताकि अधिक से अधिक लोग कला से जुड़े और उसे समझें।”
कामिनी बघेल ने अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में माधुरी शर्मा, मनीषा ,प्रवीण राजा और वंदना अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शनी 16 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।














