उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पर मनगढ़ंत आरोपों से आक्रोशित

झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की बैठक श्री मुन्नालाल करौसिया बुंदेलखंड प्रभारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे संघ द्वारा 11 सितंबर को सफाई कर्मचारियो की समस्याओ एवं डेरा बस्ती के विमुक्त बेरोजगारो तथा विरोधी संगठन द्वारा संघ के जिलाध्यक्ष श्री अशोक प्याल को व्यक्तिगत रूप से सफाई कर्मचारियो मे एवं वाल्मीकि समाज मे बदनाम किए जाने की नियत से झूठे मनगढ़ंत आरोपो का उल्लेख करते हुए अपने ज्ञापनों मे तथा 14 सितंबर को विरोधी संगठन के प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडीया पर दिए गए बयान के दौरान श्री विकास पहलवान ने अपने संबोधन मे हमारे जिलाध्यक्ष के ऊपर तमाम भ्रष्टाचार के मनगढ़ंत आरोप लगाए है । यह कृत विरोधी संगठनों द्वारा श्री अशोक प्याल की उज्जवल छवि को धूमिल करने की नाकाम कोशिश की है । जिससे अधिकांश सफाई कर्मचारी वर्ग मे असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है । जबकि संघ द्वारा अपने ज्ञापन मे उक्त झूठे आरोपो की जांच कराए जाने की मांग भी की गयी थी , परंतु कोई आरोप है ही नही तो जांच करने का कोई औचित्य भी नही है , विरोधी संगठनों के लिखित ज्ञापनों की छायाप्रतियां संघ को प्राप्त हो गयी है । जिसके आधार पर विरोधी संगठनो पर सक्षम न्यायालय में मानहानि की कार्यवाही अमल मे लाए जाने का निर्णय लिया गया है ॥
बैठक मे सर्व श्री कुंदन लाल नेता जी , सुभाष माते , सुरेश ठेकेदार, रामजीशरण करौसिया , संजय पहलवान , दिनेश हवलदार , महेश पहलवान, नवलकिशोर प्याल , कुलदीप पहलवान, वीरू डागौर , राकेश करौसिया , उमेश ड्राइवर , दीपक मेहरोलिया , माधव कड़ेरे , लखनलाल पथरोड , प्रमोद पहलवान, शरमन महंत आदि उपस्थित रहे।