झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी के निर्देशन में ‘ऑपरेशन वज्र’ के तहत शराब माफ़ियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र में जनपद पुलिस को आज दो बड़ी सफलता प्राप्त हुई है-
थाना बबीना की पुलिस टीम व आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये नयाखेड़ा डेरा में छापा मारा। इस दौरान करीब 210 ली0 स्प्रिट व 10 ली0 अपमिश्रित शराब जिनमें 10 ली0 पालीथीन में 20 ली0 जर्किन में व 2 ड्रमों में अलग अलग एक में 100 ली0 व दूसरे में 90 ली0 तथा 18 पैकेट पालीथीन व 4 अदद मोटर साइकिल नयाखेड़ा ग्राम स्थित कबूतरा डेरा से बरामद किया गया व रिंकू पुत्र रामस्वरूप नि0 कबूतरा डेरा नयाखेड़ा थाना बबीना झाँसी के हाता से बरामद किया गया तथा जिसके आधार पर रिंकू पुत्र रामस्वरूप नि0 कबूतरा डेरा नयाखेड़ा थाना बबीना झाँसी 3 अन्य अभि0 नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 272 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना कोतवाली जनपद झाँसी पुलिस द्वारा अपमिश्रण कर कच्ची देशी शराब की बिक्री करने वाले अभियुक्त को 02 अदद प्लास्टिक की पिपिया में 100 लीटर कच्ची देशी शराब मय 03 किग्रा यूरिया के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता  दामोदर उर्फ दम्मू पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ढिमरयाना थाना कोतवाली जनपद झाँसी है।
कबूतरा डेरा नयाखेड़ा थाना बबीना में कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
श्री हरिश्याम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बबीना झाँसी, श्री शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक एवं मय पुलिस टीम।
*थाना कोतवाली की पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0 नि0 श्री रुपेश कुमार चौकी प्रभारी थाना कोतवाली, का0 936 अमित तिवारी थाना कोतवाली जनपद झाँसी