सेमरी टोल पर दर्दनाक हादसा ने दहलाया
झांसी। कानपुर-झांसी हाईवे पर झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र में सेमरी टोल के पास मंगलवार की सुबह उस समय लोग दहल गये जब बस की खिड़की से गुटखा की पीक के साथ ही एक युवक की गर्दन कट गई।
बताया गया है कि मजदूरों का दल बस से श्रावस्ती से मुंबई जा रहा था। इस दल में शामिल था 22 वर्ष के सोनू निवासी बाराबंकी। हादसा उस वक़्त हुआ जब मोठ थाना क्षेत्र में सेमरी टोल पर से बस निकल रही थी तभी सोनू ने गुटका थूकने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला, इस बीच बस आगे बढ़ी और टोल पर लगे गर्डर से टकरा कर सोनू का सिर धड़ से अलग होकर बाहर गिर गया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, सोनू का शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया गया। घटना के बाद से दल के सभी लोग काफी सदमे में है।