झांसी। निरीक्षक शीतल बाबर थाना काजुल गार्ग मुम्बई में सूचना दी कि एक नाबालिग लड़का जिसका नाम आशु (काल्पनिक नाम) खरवार पुत्र सुभाष खरवार है जो 18 जनवरी 22 को अपने घर से खेलने के लिए निकला था परंतु घर नहीं पहुंचा। इस संबंध में उक्त नाबालिग लड़के की मां मनीषा खरवार द्वारा थाना काजुल मार्ग मुम्बई में एफआईआर धारा 363 में दर्ज करवाया है।

इस मैसेज के आधार पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक के निर्देशन में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक गिरीराज सिंह हमराह आरक्षक लखन लाल मीणा द्वारा गाड़ी न० 12173 को प्लेटफार्म 5 पर आने पर अटेंड कर सर्च किया गया। इस दौरान गाड़ी के कोच D1 में एक नाबालिग बच्चा अकेले बैठे मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशु (काल्पनिक नाम) खरवार पुत्र सुभाष खरवार उम्र 15 वर्ष निवासी मोता देवी मन्दिर के पास स्थित चाल काजुल मार्ग मुम्बई महाराष्ट्र बताया।

उसका कहना था कि वह अपनी मम्मी मनीषा खरवार के साथ मामा के घर में रहता है तथा उसके पापा ग्राम पीपरी थाना तेजी बाजार जिला जौनपुर में रहते हैं। मम्मी के डॉटने के कारण नाराज होकर घर से भागकर पापा के पास जौनपुर जाने के लिये निकला था। तब उक्त नाबालिग लड़के को समझा बुझाकर आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर लाया गया। उसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक द्वारा निरीक्षक शीतल बाबर थाना काजुल मार्ग मुम्बई को सूचना दी गयी तथा उक्त नाबालिग लड़के के परिजनों को भी सूचित किया गया। उन सभी के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का बहुत धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्त उसे लेने पहुंचने को कहा।

इसके बाद प्रभारी के निर्देश पर उक्त नाबालिग लड़के को उचित देखरेख व अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाईल्ड लाईन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन को सुपुर्द किया गया।