झांसी। बुधवार को आरपीएफ झाॅसी स्टेशन पोस्ट के उप0नि0 मुलायम सिंह यादव को हमराह स्टाफ हे0का0 गिरजेश कुमार के साथ स्टेशन एरिया गस्त के दौरान झाॅसी स्टेशन के यात्री शैड में एक नाबालिग लड़की घबराई हालत में मिली।  पूछने पर उसने बताया कि घर पर माता पिता द्वारा डाॅटने पर नाराज होकर भाग कर झांसी स्टेशन आ गई। उसने अपना नाम आरती कुमारी पुत्री मदनगिरि (उम्र 16 बर्ष) निवासी मनोठा थाना पताही  जिला मोतीहारी बिहार बताया, जिसके पश्चात उक्त लड़की के सम्बन्ध में रेलवे चाइल्ड लाईन को फोन द्वारा सूचना दिया। बाद उक्त नाबालिग लड़की को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया, जिस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराकर आदेश प्राप्त कर रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आये सदस्य राखी यादव व स्वेता वर्मा को उक्त नाबालिग लड़की को तैयार सुपुर्दगीनामा के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु मुझ उ0नि0 मुलायम सिंह यादव हमराह स्टाफ हे0का0 गिरजेश कुमार द्वारा सही सलामत सुपुर्द किया गया।