झांसी। उमरे के झाँसी मंडल द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को  स्वच्छता जागरूकता दिवस ” पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर  द्वारा  झाँसी रेलवे स्टेशन पर कोविड -19 के  दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी I जिसके अनुसार “न हम गंदगी करेंगे फैलायेंगे, और न ही फैलाने देंगे” भावना को चरितार्थ करने पर जोर दिया गया I शपथ दिलाने के उपरान्त उपस्थित  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने तथा गन्दगी को हटाने को बढे रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया. जिसकी सभी ने सराहना की.  मंडल रेल प्रबंधक द्वारा साफ़-सफाई  के साथ प्लास्टिक के प्रयोग भी न करने का आह्वान किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने झाँसी स्टेशन की साफ़-सफाई पर संतोष जाहिर किया एवं इसको निरंतर बनाये रखने के साथ ही और बेहतर करने के निर्देश दिये I तत्पश्चात श्री माथुर ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और पखवाड़े के दौरान साफ़-सफाई हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देशित किया I जागरूकता दिवस के अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों- झाँसी, ग्वालियर, उरई , बाँदा, खजुराहो, महोबा आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वेबिनार के माध्यम से भी पर्यवेक्षकों तथा स्टाफ को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ-साथ यात्रियों एवं स्टाफ को बैनरों और पोस्टर के द्वारा साफ़ – सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है I

  इस  अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(तकनीकी) श्री अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन ) श्री दिनेश वर्मा,  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा जैन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री निर्मोद कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय ) श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव , मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) श्री राजेश्वर कुशवाहा,  डी ई एन एच एम श्री गिरीश कंचन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अखिल शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत, प्रदीप तिवारी  एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे I