झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उ0नि0 सतीश लाठर हमराह आर0 संतराम मीणा को साथ लेकर झाॅसी स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त करते हुए मंदिर के पास पहुंचे तो एक नाबालिग लड़का अपने आपको छुपाते दिखा, संदेह होने पर उसके पास जाकर पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम महेन्द्र बकौरिया पुत्र कुमेर सिंह उम्र 12 बर्ष निवासी वार्ड न0 11 हरिजनपुरा थाना इच्छावर जिला सिहोर म0प्र0 बताया। उसका कहना था कि माॅ ने मुझे खेलने से मना किये तथा डांटा था। जिससे वह नाराज होकर बिना बताये घर से भाग आया। जिसके पश्चात उक्त नाबालिग लड़के को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर रेलवे चाइल्ड लाइन को अग्रिम कार्यवाही हेतु बालक को  सुपुर्द किया गया।