झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एके यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ उप निरीक्षक नितिन कुमार व स्टाफ द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले अनुबंधित सफाई कर्मचारी, वाटरिंग कर्मचारी इत्यादि को उनके सुपर वाईजर्स के समक्ष जागरूक करते हुए समझाइश दी गयी कि रेलवे परिसर को अवांछित तत्वों से दूर रखने में प्रशासन की आंख कान बनते हुए कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को तुरंत सूचित करें। यात्रियों के साथ सुव्यवहार करें, अतिथि देवो भव इत्यादि विषयों के बारे में समझाइश देते हुए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त रेलवे टोल फ्री नंबर 182 के बारे मे विस्तृत तौर पर जागरूक करते हुए मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया गया। उपरांत झांसी रेलवे स्टेशन से झांसी ए केबिन तक ट्रैक पेट्रोलिंग गश्त किया गया। दौराने गश्त ट्रैक के किनारे घूम रहे व्यक्तियों को जागरूक किया गया व रेलवे ट्रेक से दूर रहने हेतु समझाइश दी गयी।