झांसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह शिवपुरी मार्ग स्थित जे.एस. ग्रैंड में किया गया। इसमें मथुरा वृंदावन मंदिर पर चढ़ाए गए पुष्पों से बने गुलाल का प्रयोग कर सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाया एवं होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष किरन रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेविका डॉ० नीति शास्त्री उपस्थित रहीं।

प्रारम्भ में प्रीति अग्रवाल एवं रीना राय एवं आयोजक मंडल द्वारा चुनरी पहनाकर एवं रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंट करने अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बुंदेली दल राधा ग्रुप द्वारा लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही फूलों की होली का भी आयोजन किया गया। संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष नेहा तिवारी जिन्होंने हाल ही में मिसेज एशिया इंडिया सीजन 4 में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें संगठन की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, मुख्य अतिथि किरन रावत एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नीति शास्त्री द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर ओमनी राय और तमन्ना राय रहीं, कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष मोना राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रेजरार रक्षा शर्मा, सेक्रेटरी अंजलि अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, प्रेरणा सहवानी, रचना कुदरया, प्रीति अग्रवाल, रीना राय, प्रिया गुप्ता, आकांक्षा, सिमरत जिज्ञासी, अंजलि नगरिया, अंजू सोनी, मधु अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, जया पामनानी, ज्योति नगरिया, ज्योत्सना, नेहा, निधि शर्मा, प्रीति वाजपेई, राधा अग्रवाल, शालिनी राय, शेफाली अग्रवाल, शालू गर्ग, शिखा अरोड़ा, वर्षा त्रिपाठी, कविता पांडे, मनीषा अग्रवाल, नाज मंसूरी, प्रियंका गर्ग, राधिका मोदी, रूपाली गर्ग, संयुक्ता और वैशाली आदि उपस्थित रहे।