झांसी। उमरे के झांसी मंडल माल लदान क्षेत्र में नयी नयी संभावनाओं को तलाशते हुए माल लदान के माध्यम से सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने के उद्द्देश्य से उपलब्धियों की नई सीढि़यां चढ़ता जा रहा है । इसी क्रम में 10 जनवरी को टीकमगढ़ स्टेशन से 21 बीसीएन के एक रैक के साथ टीकमगढ़ माल गोदाम से लदान की शुरुवात हुई I 21 डब्बों का यह रैक टीकमगढ़ से सालेम मार्किट हेतु लदान किया गया, जिसकी कुल दूरी 2018 किमी है तथा उक्त लदान से लगभग रु.32 लाख का राजस्व मंडल को प्राप्त हुआ I व्यापारियों के अनुरोध पर  सांसद टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार इस अवसर पर उपस्थित रहे I टीकमगढ़ माल गोदाम से यह पहला रैक 11 घंटे में पूरा लोड कर दिया गया I

मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्के आदि नही पाये जाते हैं। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के नेतृत्व व सक्रिय प्रयासों का ही प्रतिफल है कि टीकमगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा प्रेरित होकर माल लदान की शुरुवात की है । झाँसी मंडल का माल लदान में नए आयामों को स्पर्श करना एक अच्छा संकेत है एवं यह दिखाता है कि अत्य्धिक प्रतिस्पर्धा वाले इस सेगमेंट में झाँसी मंडल प्रगति की ओर अग्रसर है ।