झांसी। उत्तर मध्य सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट द्वारा करायी जाने वाली दो दिवसीय रेल कर्मचारियों के बालक/बालिकाओं की तीन वर्गो की डान्स प्रतियोगिता में 5 मार्च को 10 वर्ष से अधिक आयुवर्ग, 15वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं एवं 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बालक/बालिकाए को दोपहर 12:30 बजे सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट में उपस्थित होना है एवं 10 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं को दोपहर 2:30 बजे से सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में उपस्थित होना है तथा इस डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी अपने गाने की पैन ड्राइव आवश्य लेकर आये। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 6 मार्च को सांय 4:00 बजे किया जायेगा। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमति चारु माथुर अध्यक्षा महिला समाज सेवा समिति एवं अतिविशिष्ट अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक श्री संदीप माथुर रहेगे। यह जानकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।