– भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से पात्र होंगे लाभान्वित
– जिले की समस्त 784 सरकारी राशन की दुकानों पर होगा कार्यक्रम, जनप्रतिनिधि वितरित करेंगे खाद्यान्न
झांसी। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के पात्र व्यक्तियों को राहत पहुंचानें के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त हो, इसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद में 5 अगस्त को आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि आयोजन हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी आयोजन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाये तथा कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य कराया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न उपलब्धता डोर स्टेप डिलीवरी अथवा उचित दर विक्रता द्वारा स्वंय उठान के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन बैग को प्रत्येक उचित दर दुकानों पर पहुंचाना सुनिश्चित करायें। साथ ही प्रत्येक उचित दर दुकानों पर गरीब कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार के लिये बैनर लगवा दिये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि अन्न महोत्सव वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास खंड बबीना के ग्राम सिमरा वारी में अन्न महोत्सव के तहत चयनित उचित दर दुकान पर उपस्थित लाभार्थी से सीधे संवाद किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन के माध्यम से किया जाना है इसकी व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे वहां उपस्थित जनमानस प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुन पाए एवं योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुये सभी चिन्हित स्थलों पर आयोजन कराये जायें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता व्यवस्था, सजावट इत्यादि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु तैनात सभी सेक्टर एवं नोडल अधिकारी आवंटित कार्यक्रम स्थल का पहले से ही भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। सभी दुकानों पर राशन एवं ई-पास मशीनों की उपलब्धता के साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त योजनांतर्गत बैग (थैला)की भी समय से उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों की रूप-रेखा बनाकर तद्नुसार आयोजन सफल बनाये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सिमरावारी में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने लाभार्थियों की सूची सभी विभागों को पूर्व से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सिमरावारी को शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण से संतृप्त करने हेतु कैंप आयोजित करने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जीके निगम, एडीएम श्री संजय कुमार पांडे, एसपी सिटी श्री विवेक त्रिपाठी, डीएसओ श्री तीर्थराज यादव,सूचना अधिकारी श्री सुरजीत सिंह,डीडीओ श्री सुनील कुमार,डीपीआरओ श्री जेआर गौतम सहित जोनल व सुपर जोनल, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।