झांसी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय में कार्यकारिणी विस्तार एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप सरावगी, विशिष्ट अतिथि सुरेखा, विशेष अतिथि पवन सक्सेना, साहित्यकार चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। विशेष अतिथि सुरेखा ने समाज को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि जब हम एकजुट रहेंगे तो हमारे लिए हर कार्य संभव है। पवन सक्सेना ने कहा की छोटे-छोटे संगठनों को एक माला में पिरोने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि संदीप सरावगी ने कहा कि समाज को एकजुटता में लाएं। वह कायस्थ समाज के लिए कुछ ऐसा करके दिखाएंगे की क्षेत्र की हर समाज मानव हित में कार्य करने के लिए आगे आएंगी। उन्होंने पत्रकारों व कुलियों के लिए आवास हेतु भूमि देने, समाज हित में हर संभव मदद करने का हर सुख दुख में साथ खड़े होने का वचन दिया। इस अवसर पर आनंद सक्सेना, अजय सक्सेना, प्रशांत सक्सैना, राजू सक्सेना, गौरव श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, अनुज श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सोनू भटनागर, श्याम खरे, बसंत भटनागर, ओम शरण सक्सेना, राज श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिन्हा, शैलेंद्र सक्सेना, पवन खरे, धर्मेंद्र खटीक, मनोज रेजा, श्याम झा, विशाल पिपरिया, विकास पिपरिया, शुभम गुप्ता, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, अमित पांडे, राहुल सोनी, ऋषभ झा आदि उपस्थित रहे संचालन व आभार रोहित सक्सेना ने किया।