– सदर बाजार में निकली इस्कॉन की संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

झांसी। सदर बाजार में इस्कॉन के तत्वाधान में हरे रामा हरे कृष्णा के जयकारों के साथ हरि नाम संकीर्तन यात्रा उत्साह व उल्लास के साथ निकाली गई। श्रद्धालुओं ने मृदंग की थाप पर जयकारे लगाते हुए मोहक भक्ति नृत्य किया । वहीं सदर बाजार में जगह-जगह व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर संकीर्तन यात्रा का स्वागत किया।
इस्कॉन मंदिर में आयोजित श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव एवं होली महोत्सव के शुभारंभ पर कचहरी चौराहे से भव्य हरि नाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई। महिला श्रद्धालुओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाई। रथ पर भगवान श्री कृष्ण एवं इस्कॉन के संस्थापक श्री श्रील प्रभुपाद की दिव्य मूर्तियां विराजमान थी। श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती व वंदना कर पुष्प वर्षा की। सदर बाजार में भ्रमण के दौरान संकीर्तन यात्रा का जितेंद्र, धर्मेंद्र मंगल, राजेन्द्र कोष्टा, नितेश, राम मोहन यादव, राधास्वामी, अजय अग्रवाल आदि व्यापारियों ने स्वागत किया। इसके साथ ही कनोडिया प्रेस, शर्मा स्वीट्स व भोलेनाथ मिष्ठान भंडार पर भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु, संयोजक पीयूष रावत, महेश सराफ, महामुनि दास, अभय चरण दास, सुंदर मोहनदास, कन्हाई ठाकुरदास, राजीव अग्रवाल, मनीष नीखरा, अशोक सेठ, झांसी व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू, चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, चौधरी फिरोज, दिलीप साहू, अशोक गुप्ता, अनिल साहू आदि मौजूद रहे। शाम को मंदिर में भगवान की भव्य आरती की गई । तत्पश्चात श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु की कथा सुनाई गई। इसके उपरांत कीर्तन हुआ।