ऊर्जा संरक्षण सप्ताह : झाँसी मंडल के विद्युत विभाग सामान्य में सेमिनार का आयोजन

 Jhansi । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल में 12 से 18 दिसम्बर के मध्य मनाये जा रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर / सा./ झॉसी नितिन कुमार गुप्ता एवं सहा.म.वि.इंजी. (सा.) झॉसी मनोज कुमार तिवारी के निर्देशन में एसएसई / ईएलएम / ईस्ट कार्यालय झॉसी में अभिलास साहू, ग्वालियर डिपो में मनोज कुमार गुप्ता, बांदा डिपो में संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सेमिनारों का आयोजन किया गया। जिसमें ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला गया । ऊर्जा संरक्षण करने वाले विद्युत् उपकरणों  को प्रदर्शित किया गया। कर्मचारियों के माध्यम से रेलवे कालोनी में ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित पम्पलेट, पोस्टर को वितरित किये गए व कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया झाँसी स्टेशन पर एसएसई / ईएलएम / ईस्ट झॉसी के मार्ग दर्शन मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।

 कार्यक्रम में एसएसई/ ईएलएम / डीआरएम ऑफिस,  मण्डल कार्यालय से एसएसई / ईएलए संजीव कुमार निरंजन एवं उपस्थित रहे। सेमीनार के समापन पर विवेक ‘कुमार वर्मा वरि. खण्ड अभियन्ता / ईएलएम / पश्चिम द्वारा  एक क्विज  प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता कर्मचारियों को पुरुष्कृत किया गया तथा समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।