ट्रेन मैनेजर नवल किशोर बने माह अगस्त, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी 

झांसी। अगस्त माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. दिनेश कुमार यादव, कनिष्ठ अभियन्ता, चुनार/प्रयागराज मण्डल 2. रमाकांत, कीमैन, यूनिट नं. 4, चिरगाँव/झांसी मण्डल 3. प्रेमचन्द मीना, मेट, यूनिट नं. 39, मेन लाइन ग्वालियर/झांसी मण्डल 4. लाल चन्द मीना, गेटमैन, गेट नं. 75 घोसराना-मण्डावर/ आगरा मण्डल 5. उदय राम मीना, ट्रैक मेन्टेनर, आगरा/आगरा मण्डल 6. बसंत लाल, प्वाइण्टसमैन, अंबियापुर/प्रयागराज मण्डल 7. नवल किशोर, ट्रेन मैनेजर, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं। नवल किशोर, को माह अगस्त, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी* के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
20 अगस्त 23 को नवल किशोर गाड़ी सं. PMRG मालगाड़ी में प्रयागराज से जीएमसी खण्ड में कार्यरत थे। गाड़ी के बिदनपुर लूप लाइन से चलने पर ब्रेकिंग के दौरान सीटी की आवाज सुनाई दी। गाड़ी की कनवार लूप लाइन में रोक कर जॉच की गई । ब्रेकवान से 17वीं वैगन में साउथ साइड लोड बियरर गैप चिन्हित किया गया, जबकि नार्थ साइड वैगन झुका हुआ था। टीएक्सआर ने वैगन को डैमेज घोषित किया। वैगन को कनवार स्टेशन पर काटा गया। इस प्रकार त्वरित कार्यवाही करके एक संभावित दुर्घटना को रोका गया। इस प्रकार नवल किशोर कुमार ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।