Oplus_0

झांसी। एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन तथा आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत मंडल के स्टेशनों पर दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध सुविधा स्तर में बढ़ोतरी की गई है। मंडल द्वारा पहल करते हुए एक गैर सरकारी संगठन अनुप्रयास  को स्टेशन पर विशेष रूप से  दिव्यांग जन हेतु अतिरिक्त सहायक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है |  

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में Anuprayaas Solution’s के सौजन्य से झाँसी मंडल के 04 प्रमुख स्टेशनों वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसीग्वालियरबाँदा एवं मुरैना स्टेशनों को CSR इनिशिएटिव के अंतर्गत और भी दिव्यांग फ्रेंडली / दिव्यांग एक्सेसिबल स्टेशन बनाया जा रहा है |

उक्त संस्था द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसीग्वालियरबाँदा एवं मुरैना स्टेशन पर निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी :

* स्टेशन पर ब्रेल मैप I

* ब्रेल प्लेटफार्म इंडीकेटर्स

* ब्रेल सायनेज I

* ब्रेल बुकलेट |

  • सामान्य संकेत भाषा|
  • संकेत भाषा वीडियोI

* व्हीलचेयर (पोर्टेबल रैंप सहित) I

* स्कैनेबल ऑडियो I

ilIuminating स्ट्रिप्स आदि व्यवस्थाओं के साथ – साथ सुविधाओं के उच्चतम उपयोग की समझाइश हेतु दिव्यांग जागरूकता सैशन |

  • उक्त सभी सुविधाओं के सस्थापन उपरान्त अगले दो साल तक रख रखाव भी *Anuprayaas Solution’sद्वारा ही किया जाएगा |

दिव्यांग जन अपनी यात्रा सुगमता से पूर्ण कर सकेंउक्त सुविधाओं से लाभान्वित हो सकेंइस क्रम में यह एक अनुकरणीय पहल है।