झांसी । 28 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा संरक्षा निरीक्षण के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर खंड के मध्य गाड़ी सं. 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस से फुट प्लेट निरीक्षण किया गया I
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मार्ग में आने वाले सभी इंस्टॉलेशन, सिग्नल, पोस्ट, टर्न आउट आदि के अवलोकन के साथ लोको पायलट तथा असिस्टेंट लोको पायलट की मुस्तैदी को देखा l ग्वालियर पहुंचकर श्री सिन्हा ने क्रू लॉबी का जायजा लिया तथा कार्य प्रणाली को देखा व उपस्थित स्टाफ के ज्ञान की परख की I इसके पश्चात उन्होंने ग्वालियर स्टेशन यार्ड का सघन निरीक्षण किया और पॉइंट्स, जॉइंट्स टर्न आउट्स, यार्ड ले आउट सहित सभी पॉइंट, मोटर आदि का परीक्षण किया । उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखा तथा पूर्ण संरक्षा के साथ तीव्र गति से बकाया कार्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए I
वापसी में उनके द्वारा गाड़ी सं. 12050 गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य फुट प्लेटिंग कर मार्ग में आने वाले सभी संस्थापनों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (समन्वय) नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार तथा मंडल परिचालन प्रबंधक रतन कुमार झा, यातायात निरीक्षक एस के राय सहित अन्य निरीक्षक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I