झांसी। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल गाड़ियों का संचालन कुंभ 2025 में विभिन्न तिथियों में निरंतर किया जा रहा है। इसमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर से कल 16.01.2025 (गुरुवार) को प्रस्थान होने वाली स्पेशल गाड़ियों का विवरण निम्नवत है।

नोट-: अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्री विभिन्न माध्यमों से टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जैसे रेलवे स्टेशनों पर स्थित काउंटर, UTS मोबाइल ऐप, या ATVM मशीनें। इसी प्रकार, आरक्षित ट्रेनों के लिए टिकट प्राप्त करने के लिए यात्रियों के पास विकल्प होते हैं, जैसे रेलवे के काउंटरों से या IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग। इन सुविधाओं का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुलभ और सहज सेवा प्रदान करना है।