झांसी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज आरपीएफ आईजी सुश्री रेनू पुष्कर छिब्बर का सोमवार को सुबह झांसी आगमन हुआ। आईजी द्वारा सोमवार साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया।

आईजी सुश्री रेनू पुष्कर छिब्बर ने वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ कार्यालय का निरीक्षण व रेसुब बैरिक को देखा। उन्होंने झांसी रेल मण्डल के सभी निरीक्षकों के साथ क्राईम मीटिग लेकर दिशा निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने क्राईम ब्रांच खुफिया विग, डॉग एस्कॉर्ट एवं आसूचना शाखा झांसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त झांसी व अन्य अधिकारी, निरीक्षक और बल के जवान मौजूद थे।