Oplus_16777216

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12447 / 12448 मानिकपुर- निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में निम्नलिखित तिथियों में एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाया जा रहा है।

यह कोच वर्तमान कोच संरचना के अतिरिक्त लगाया जा रहा है I जिसको मानिकपुर से 20.7.25, 27.7. 25, 3.8.25, 10.8.25 तथा 17. 8.25 को लगाया जाएगा तथा निजामुद्दीन से यह कोच 26.7.25, 28.07.25, 9.8. 25, 16.08.25 तथा 25.08.25 को लगाया जाएगा I

नयी कोच संरचना इस प्रकार रहेगी : एसएलआर/दिव्यांग-01, सामान्य – 05, द्वितीय स्लीपर-06, तृतीय एसी-04, तृतीय एसी/ई-02, द्वितीय एसी-02 तथा प्रथम एसी-02 सहित कुल 23 कोच होंगे I