झांसी। रेसुब पोस्ट ग्वालियर के सीटी देवेन्द्र सिंह चाहर की ड्यूटी रेलवे स्टेशन ग्वालियर के झांसी एन्ड पर ग्वालियर स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों की सील चेकिंग व यात्री सुरक्षा वास्ते गत दिवस शिफ्ट सुबह 8 से शाम 16 बजे तक थी। समय करीबन 12.56 बजे विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन जा रही 12807 समता एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई। जिसको उक्त कांस्टेबल चेक करके प्लेटफार्म पर खड़ा हो गया। गाड़ी के चलने के उपरांत एक बुजुर्ग चलती ट्रेन के जनरल बोगी पर चढऩे का प्रयास करने लगा जिस कारण वह चलती ट्रेन व प्लेटफ ार्म गैप में जाने लगा। यह देख देवेन्द्र चाहर ने तत्परता का परिचय देते हुए अपनी कैप व बीट बुक स्टेशन पर फेंक कर ट्रेन से गिर कर प्लेटफ ार्म गैप में जाते बुजुर्ग यात्री का पैर पकड़ कर प्लेटफ ार्म पर खींच लिया। जिससे उसकी तय मौत बच गई। उपरोक्त कांस्टेबल का यह वीरतापूर्वक कार्य सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गया। अगर देवेंद्र उस बुजुर्ग को ट्रेन से गिर कर गैप में जाने से न बचाता तो अवश्य उसके साथ अनहोनी हो सकती थी। इस घटना को देख कर ट्रेन गार्ड ने ट्रेन रोक दिया और बुजुर्ग वापस ट्रेन पर चढ़ गए इस कारण बुजुर्ग का नाम पता नोट नही हो सका। देवेन्द्र के इस कार्य की सभी ने सराहना की।