झांसी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिया नंबर नौ से 27 दिसम्बर से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव नहर में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित नहर में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना थाने और डायल-112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त 60 वर्षीय सुरेश निवासी इमामवाड़ा पुलिया नम्बर 9 प्रेमनगर के रुप में हुई है। मृतक 27 दिसंबर 2021 से अपने घर से बिना बताए लापता था। जिसकी खोजबीन चल रही थी। परिजनों के मुताबिक वह शराब पीने का आदी थे। आशंका जताई जा रही है कि मृतक शराब के नशे में नहर में गिर गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है।